दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का हुआ निधन, जानें उनसे जुड़ी खास बातें


By Amrendra Kumar Yadav23, Oct 2023 04:50 PMjagran.com

बिशन सिंह बेदी

भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। 77 वर्ष की उम्र में बेदी ने आखिरी सांस ली।

इंटरनेशनल करियर

बिशन सिंह बेदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर 12 सालों का रहा। 1967 में बेदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और 1979 में संन्यास लिया।

266 विकेट

बेदी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 266 विकेट लिए। वहीं बेदी ने एकदिवसीय के 10 मैच खेले और इस दौरान वह 7 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

बेहतरीन स्पिन

बेदी अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, अपनी घूमती गेंदों से वह बल्लेबाजों को खूब छकाते थे।

कई खिलाड़ियों के बने कोच

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बेदी ने बतौर कोच भी अपनी सेवाएं दी। बेदी ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को तैयार किया। मुरली कार्तिक के वह कोच रहे।

कॉमेंट्री भी की

पूर्व गेंदबाज ने एक कॉमेंटेटेर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा 1990 में कुछ दिनों तक वह भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे।

1976 में बने टीम के कप्तान

साल 1976 में बेदी को टीम का कप्तान बनाया गया। 22 टेस्ट मैचों में बेदी ने कप्तानी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बेदी की कप्तानी में भारतीय टीम को जीत मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भारत ने 2-0 से जीती।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Rohit Sharma को क्यों कहा जाता है Hitman? बनाया ये रिकॉर्ड