World Cup Points Table: इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम शीर्ष पर


By Amrendra Kumar Yadav30, Oct 2023 05:13 PMjagran.com

विश्व कप

भारत की अगुवाई में विश्व कप का 13वां संस्करण खेला जा रहा है। इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, सभी टीमें सेमीफाइनल में आने के लिए जी-जान लगा रही हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड

इस टूर्नामेंट का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में 100 रनों से जीत दर्ज की।

टॉप पर भारत

इस जीत के साथ विश्व कप प्वाइंट्स टेबल पर भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई है। भारत ने अभी तक हुए सारे मैच जीते हैं।

1 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए मात्र 1 अंक की जरूरत है। भारतीय टीम को अभी 3 मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में टिकट लगभग तय है।

दक्षिण अफ्रीका नंबर 2 पर

वहीं अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 में से 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर

वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं और आस्ट्रेलिया की टीम भी 6 में से 4 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है।

श्रीलंका 5वें और पाकिस्तान 6ठे स्थान पर

श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में 5वें स्थान पर है और पाकिस्तान छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने अब तक सिर्फ दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स

अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 7वें व नीदरलैंड्स की टीम 8वें स्थान पर है। इन दोनों ही टीमों ने अब तक 2-2 मुकाबले जीते हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

World Cup 2023: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर खत्म किया 20 साल का सूखा