भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
23 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न स्टेडियम में खेलेगा।
मेलबर्न स्टेडियम में भारत ने 4 टी-20 मैच खेलें हैं, जिनमें से 2 में जीत हासिल की है और 1 में हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच बेनतीजा रहा।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भी भारत ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैचों में जीत हासिल की है और 1 मैच में हार मिली है।
पर्थ में भारत ने एक भी टी-20 मैच नहीं खेले हैं। पर्थ में भारत 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
वनडे क्रिकेट में भारत ने यहां पर 14 मैच खेलें हैं। जिसमें 6 मैच जीते हैं और 7 मुकाबलों में हार मिली और 1 मुकाबला ट्राई हुआ।
50 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में भारत 6 नवंबर को क्वालिफायर ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम भिड़ेगा।
भारत ने इस स्टेडियम में एक टी-20 मुकाबला खेला है और उसमें जीत हासिल की है।