दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय टीम


By Amrendra Kumar Yadav26, Dec 2023 03:32 PMjagran.com

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज आज से हो रहा है, भारतीय टीम इससे पहले वनडे सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, वहीं टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी।

31 सालों से है सीरीज जीत का इंतजार

पिछले 31 सालों से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम को जीत का इंतजार है। अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली अब तक सीरीज जीतने में असफल रहे हैं।

रोहित शर्मा के पास है शानदार मौका

वहीं इस सीरीज को जीतने का रोहित शर्मा के पास शानदार मौका है। सीरीज जीतने के साथ ही रोहित इतिहास रच देंगे।

अजहरुद्दीन की कप्तानी में 0-1 से हार का सामना

कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत को साल 1992-93 में हार का सामना करना पड़ा था। तब भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट खेलने पहुंची थी।

सचिन की कप्तानी में हार मिली

इसके बाद साल 1996 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई लेकिन वहां भी टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

सौरव गांगुली भी सीरीज जीतने में असफल रहे

सौरव गांगुली की कप्तानी में भी हार का सामना करना पड़ा। दादा की कप्तानी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

2006 में हार

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

धोनी की कप्तानी में ड्रा हुई सीरीज

वहीं साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीरीज ड्रा हुई थी। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 जीत का स्वाद चखा।

13 और 18 में भी नहीं मिली जीत

साल 2013 में भी टीम सीरीज जीतने में असफल रही और साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

2021 में हार

साल 2021 में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। तब कोहली ने पहले टेस्ट के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

क्रिकेट के इन अजीबो-गरीब नियम सुनकर माथा पीट लेंगे