इस क्रिकेटर ने सचिन से 117 साल पहले जड़े थे सौ शतक


By Farhan Khan02, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

पहला टेस्ट

877 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इन सालों में न जाने कितने रिकॉर्ड बने और टूटे।

करिश्माई रिकॉर्ड

मगर कुछ कारनामे ऐसे हैं जो हमेशा याद किए जाते। साल 1895 में एक ऐसा करिश्मा देखने को मिला जिसकी सपने में कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

डब्ल्यू.जी ग्रेस

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी डब्ल्यू.जी ग्रेस ने लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर फर्स्ट क्लास करियर का 100वां शतक जड़ा था।

पहले बल्लेबाज

क्रिकेट इतिहास के किसी भी फॉर्मेट में 100 शतक लगाने वाले ग्रेस पहले बल्लेबाज भी बने।

सचिन तेंदुलकर

हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 100 सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है जिन्होंने 2012 में यह करिश्मा किया था।

फर्स्ट क्लास मैच

ग्रेस के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 43 साल तक प्रथम श्रेणी मैच खेला। जिसमें ग्रेस ने 870 फर्स्ट क्लॉस मैच खेलें।

रन और विकेट

इस दौरान उनके बल्ले से 54,211 रन निकले साथ ही उन्होंने 2809 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी कायम किया।

शतक

वहीं ग्रेस ने कुल 124 शतक भी जड़ें। साल 1908 में उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेला था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

एशिया कप में इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सर्वाधिक रन