क्रिकेट के इन अजीबो-गरीब नियम सुनकर माथा पीट लेंगे


By Farhan Khan01, Jan 2024 01:00 PMjagran.com

क्रिकेट के अजीबो-गरीब नियम

क्रिकेट में कई ऐसे अजीबो-गरीब नियम हैं, जिसके बारे में फैंस को बहुत कम जानकारी है। बहरहाल, आज हम आपको कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बताएंगे।

जानबूझकर हाथ गेंद से छूना

अगर कोई बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को हाथ से छूता हैं तो ऐसे में अंपायर उस बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है।

विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को बाधा

आईसीसी के आर्टिकल 37 के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज अपने शब्दों या कार्यों से विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को बाधा पहुंचाते हैं, तो आउट करार दिया जा सकता है।

मांकडिंग आउट

अगर नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है तो गेंदबाज उसे आउट कर सकता है। इसे मांकडिंग आउट कहा जाता है।

अंपायर को बिना बताए मैदान से बाहर जाना

क्या आप जानते हैं कि अगर कोई फील्डर अंपायर को बिना बताए मैदान से बाहर जाता है तो विपक्षी टीम को बदले में 5 रन मिल जाते हैं।

गेंदबाज का चोटिल होना

अगर कोई गेंदबाज चोट लगने के 15 मिनट तक मैदान पर दोबारा नहीं आता है, तो उसके बाद वह उस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर सकता है।

कैमरे से गेंद टकराना

आजकल के मैच में ग्राउंड के ऊपर कामर्स लगाए जाते है यदि किसी बल्लेबाज का शॉट ग्राउंड में लगे इन कैमरा से टकराता है तो उस बॉल को डेड बॉल करार दिया जाता है।

बॉल ग्लव्स पर लगना

यदि बॉल ग्लव्स पर भी लग जायेगा तो बल्लेबाज आउट नहीं हो सकता इस नियम के अनुसार यदि बल्लेबाज़ के ग्लव्स बल्ले से दूर हो तोह उस स्थिति में बल्लेबाज नॉट आउट रहेगा।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

बाबर के इन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स का नहीं है कोई मुकाबला