क्रिकेट ऑफ गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, जिनके नाम 34,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन और 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड है।
सचिन को 664 मैचों में 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं, इसके अलावा वह 14 बार टेस्ट में और 62 बार वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल कर चुके है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है। वे अपने क्रिकेट करियर में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
विराट ने अभी तक 487 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 57 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा जा चुका है।
बंगाल का टाइगर और और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को टीम इंडिया के एक सफल कप्तान के रूप में याद किया जाता है।
सौरव ने कुल 424 मैचों में 37 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा उनके नाम वनडे में लगातार चार मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकार्ड भी है।
हिटमैन के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए मशहूर है। हाल में रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए है।
रोहित ने अब तक 409 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें वे कुल 36 मैचों में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहें। हिटमैन को 4 बार टेस्ट, 21 बार वनडे और 11 बार टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत की तरफ से 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।