Risk to Reward समझ कर अनुशासित तरीके से करें निवेश


By Abhishek Pandey16, Jan 2023 06:52 PMjagran.com

जितना ज्यादा रिस्क उतनी ही रिटर्न

शेयर मार्केट में निवेश के लिए आप जितना ज्यादा रिस्क लेते हैं आपके रिटर्न की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है।

अपनी रिस्क लेने की क्षमता का करें आंकलन

आप मार्केट में कितना रिस्क ले सकते हैं यह समझना बेहद जरूरी है।

अपने रिस्क पर रिवार्ड

आप जितना रिस्क ले रहे हैं उस पर कितना रिटर्न चाहते हैं। इसके आधार पर Risk to Reward निश्चित किया जाता है।

अनुशासित निवेश

रिस्क और रिटर्न निश्चित करने के बाद आप उसी के आधार पर निवेश करते हैं। जिससे आपका निवेश एक अनुशासित तरीके से होता है।

Risk to Reward के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-

युवा निवेशकों के लिए Small Cap Mutual Fund है शानदार विकल्प