FD Interest Rate: इन स्कीम में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न


By Amrendra Kumar Yadav06, Oct 2023 05:35 PMjagran.com

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी

इसे सावधि जमा खाता भी कहते हैं। यह निवेश करने का एक बेहतर विकल्प है, क्योंकि यहां पर बचत खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है।

निश्चित अवधि के लिए करें निवेश

यहां पर निश्चित अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके लिए ब्याज प्रतिशत पहले से निश्चित होता है। वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज दर मिलने की संभावना होती है।

बैंक ऑफ इंडिया

सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी के लिए ब्याज दरों में परिवर्तन किया है। एफडी के लिए बैंक अलग-अलग समयावधि के लिए 3% से लेकर 7.75% तक ब्याज दे रही है।

3 प्रतिशत ब्याज दर

बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन से लेकर 45 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 3 प्रतिशत का ब्याज उपलब्ध करा रही है।

46 से 179 दिन

वहीं 46 से 179 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी में बैंक 4.5 प्रतिशत तक का रिटर्न दे रही है।

5.50 प्रतिशत रिटर्न

वहीं 180 से 269 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक ऑफ इंडिया 5.50 प्रतिशत का रिटर्न दे रही है।

1 साल से कम समय

इसके अलावा 270 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 5.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

7.25 प्रतिशत अधिकतम ब्याज राशि

बैंक सबसे अधिक ब्याज 400 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए दे रही है। इसके लिए बैंक 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। वहीं सीनियर सिटीजन को इस एफडी में 7.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

पढ़ते रहें

बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

RBI Repo Rate: आरबीआई का तोहफा, रेपो रेट में नहीं होगा बादलाव