इन दिनों शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जिस वजह से निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बीते 5 दिनों से लगातार शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिन सेंसेक्स करीब 523 अंक टूटकर 64,049 पर बंद हुआ और निफ्टी 159 अंक गिरकर 19,122 अंक पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट में आई गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बीते दिनों में निवेशकों के करीब 14.60 करोड़ रूपये डूबे हैं।
शेयर मार्केट में गिरावट की मुख्य वजह इजरायल-हमास संघर्ष को माना जा रहा है। इस संघर्ष की वजह से शेयर मार्केट में करीब 2.7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है।
इसके साथ ही लिस्टेड कंपनियों की एमकैप में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एमकैप में करीब 15 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिल रही है।
शेयर मार्केट में भारी गिरावट की वजह से एक्सपर्ट भी चिंतित है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह गिरावट अभी जारी रह सकती है।
इस बीच बड़ी कंपनियों के शेयर नीचे गिर रहे हैं। बीते दिन इंफोसिस के शेयर में करीब 2.7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली जो चिंता का विषय है।
आज कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। आज रैलिस इंडिया, गल्फ ऑयल, इंडुसिंड बैंक, एक्सिस बैंक और महिंद्रा टेक अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com