IPL Auction 2024: देश के बाहर लगेगी खिलाड़ियों की बोली


By Amrendra Kumar Yadav04, Nov 2023 03:26 PMjagran.com

आईपीएल

आईपीएल भारत का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टूर्नामेंट है। एक ओर जहां विश्व कप का रोमांच चरम पर है, आईपीएल ऑक्शन की खबरें आ रही हैं।

सीएसके बनी चैंपियन

आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पांचवी बार यह खिताब अपने नाम किया था।

भारत से बाहर होने की उम्मीद

ऐसी खबरें हैं कि इस साल आईपीएल के लिए ऑक्शन भारत से बाहर होगी। बीसीसीआई के सबसे बड़े टूर्नामेंट की नीलामी दुबई में होने की संभावना है।

दिसंबर में शादियां

ऐसा कहा जा रहा है कि दिसंबर महीने में शादियां बहुत ज्यादा है, इस वजह से ऑक्शन के लिए होटल नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

26 तक कर सकते हैं रिटेन

आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को 26 नवंबर तक रिटेन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 15 नवंबर तक होती थी।

पीटीआई से बातचीत

पीटीआई से बातचीत के दौरान एक अधिकारी ने कहा, खिलाड़ियोंं को रिटेन करने की तिथि 26 नवंबर कर दी गई है।

देश के बाहर नीलामी

आईपीएल के इतिहास में पहली बार नीलामी देश के बाहर हो सकती है। खिलाड़ियों के लिए पर्स 95 से बढ़कर 100 करोड़ हो गया है।

दुबई में नीलामी

आईपीएल के अधिकारी के मुताबिक, होटल की उपलब्धता एक वजह हो सकती है, इसलिए दुबई को ऑक्शन के लिए चुना गया है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

World Cup 2023: भारतीय टीम को लगा झटका, हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर