आईपीएल के इन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के टूटने का आज भी है इंतजार


By Farhan Khan21, Dec 2023 04:28 PMjagran.com

ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

आज हम आपको आईपीएल के उन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जिनका टूटना आज भी कायम हैं।

सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2016 में 973 रन बनाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था।

सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल

चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी की कप्तानी में 2008, 2012, 2013 और 2015 में फाइनल में पहुंची थी। टीम ने 2010 और 2011 में जीत हासिल की थी।

हैट्रिक की हैट्रिक

अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2008, 2011 और 2013 सीजन के दौरान हैट्रिक अपने नाम की थी।

बेस्ट बॉलिंग फिगर

अल्जारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइन-अप को तोड़ दिया। उन्होंने 3.4 ओवर में 6/12 के आंकड़े के साथ शानदार बॉलिंग की।

लगातार 10 गेम जीतना

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में चैंपियनशिप जीती और कुछ सीजन में टॉप 4 में भी रहे. उनकी 10 मैचों की जीत की लय सबसे शानदार थी।

एक ओवर में 37 रन

आईपीएल में 1 ओवर में 37 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ बनाया था।

सबसे बड़ा स्कोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 अप्रैल 2013 को आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का इतिहास रचा था। इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs SA: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम