आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले टॉप 5 खिलाड़ी


By Farhan Khan31, May 2023 10:55 AMjagran.com

आईपीएल

आईपीएल 2023 समाप्त हो चुका है और जिसका आखिरी मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

गुजरात टाइटन्स

इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए जबकि बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया।

चेन्नई की जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने आखिरी गेंद पर मैच अपने पक्ष में कर लिया और पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

ये खिलाड़ी

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया।

शुभमन गिल

लिस्ट में पहला नाम गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल का आता है। गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए।

जॉस बटलर

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर को साल 2022 में ऑरेंज कैप मिली थी। बटलर ने राजस्थान की ओर से 17 मैचों में 57.53 की शानदार औसत से 863 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2021 में 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट से कुल 635 रन बनाए थे।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने साल 2019 में हैदराबाद की तरफ से 12 मैच खेलते हुए 69.20 की औसत से 692 रन बनाए थे।

केन विलियमसन

साल 2018 में हैदराबाद के कप्तान केन केन विलियमसन ने आईपीएल के 17 मैचों में 52.20 की औसत से 735 रन बनाए थे। इसमें 8 अर्धशतक भी शामिल है। 

अंबाती रायुडू ने लिया संन्यास, ऐसा रहा है सफर