आईपीएल में ये है 5 ऐसे बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना अभी बाकी


By Farhan Khan01, Feb 2023 09:04 AMjagran.com

आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 की बोली प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और इस बार आईपीएल का 16वां सीजन खेला जाएगा जिसमें कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी, जो मार्च से मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

गेंदबाजों के छक्के

क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए है जिन्होंने अपनी धुरंधर बल्लेबाजी के बूते अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

टूटने का इंतजार

आईपीएल में कुछ ऐसे बैट्समैन भी निकलकर सामने आए जिन्होंने ना सिर्फ अपने बैट से रन बनाए बल्कि कई ऐसे रिकॉर्ड भी कायम किए, जिनके टूटने का आज भी इंतजार है।

क्रिस गेल

विंडीज टीम के विस्फोटक स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी।

ब्रेंडन मैकलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंद पर 158 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली थी।

एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी और 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 133 रनों की पारी खेली।

360 डिग्री बल्लेबाज

एक साल बाद यानी साल 2016 में एबी डिविलियर्स ने फिर से रिकॉर्ड कायम किया। डिविलियर्स ने इस मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली थी।

क्रिस गेल

एक जमाने में क्रिस गेल का गैंगनम स्टाइल डांस काफी वायरल हुआ था। उन्होंने आईपीएल में एक बार फिर से ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जो अभी तक नहीं टूटा और वे लिस्ट में पांचवे नंबर के खिलाड़ी बने।

रन का स्कोर

आईपीएल के 5वें सीजन में गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों में 128 रन का स्कोर खड़ा किया था।

टी-20 विश्व कप में अब तक इन टीमों ने जीता खिताब