IRCTC का शानदार टूर पैकेज, कम बजट में सैर का मौका


By Farhan Khan02, Jul 2023 12:44 PMjagran.com

टूर पैकेज

IRCTC धार्मिक यात्राओं के शौकीनों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

मशहूर जगहों की सैर

इसमें आप कई सारी ऋषिकेश, गया, वाराणसी, प्रयागराज के कई मशहूर जगहों की सैर कर सकते हैं।

Aadi Amavasai Yathirai

इस टूर पैकेज का नाम Aadi Amavasai Yathirai है, जिसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

आइए जानें

ऐसे में आइए जानते हैं कि इस पैकेज की कीमत क्या होगी? यात्रियों को किन-किन जगहों की सैर कराई जाएगी और ठहरने की जगह कहां होगी।

जानकारी

पैकेज - Aadi Amavasai Yathirai, अवधि- 11 रात और 12 दिन, ट्रैवल मोड- ट्रेन, डेस्टिनेशन - गया, हरिद्वार, प्रयागराज, ऋषिकेश, उज्जैन, वाराणसी

दर्शन स्थल

इस पैकेज में यात्रियों को उज्जैन में ओंकारेश्वर मंदिर, हरिद्वार में त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में काशी विश्वनाथ मंदिर और गया में विष्णु पथ मंदिर जैसी जगहों का दर्शन का मौका मिलेगा।

टिकट

यात्री 3AC या Sleeper class में टिकट बुक करा सकते हैं। इसमें इकोनॉमी कैटेगरी के लिए सिंगल, दो या तीन लोगों के लिए किराया 21,800 रुपए प्रति व्यक्ति है।

कंफर्ट कैटेगरी

कंफर्ट कैटेगरी के लिए सिंगल, दो और तीन लोगों के लिए 39,100 रुपए और बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा।

बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। 

तस्वीर में छिपी 973 संख्या ढूंढना आसान नहीं, 95 प्रतिशत फेल