आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बनाया यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड


By Farhan Khan16, Sep 2024 11:38 AMjagran.com

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया।

टी20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम

यह पहला मौका है, जब आयरलैंड ने इंग्लैंड महिला टीम को टी20 इंटरनेशनल मैच में धूल चटाई है।

सीरीज 1-1 से बराबर

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

169 रन बनाने का टार्गेट

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे।

मैच अपने नाम

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ओर्ला प्रेंडरगास्ट

आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका।

टैमी ब्यूमोंट

टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। पैगे स्कोल्फील्ड ने 34 रन और जॉर्जिया एडम ने 23 रन की पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया।

आयरलैंड महिला टीम ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड महिला टीम को शिकस्त दी। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com  

श्रीलंका 25 सालों से भारत के खिलाफ नहीं जीत सकी वनडे सीरीज़, देखिये आंकड़े