मनी की बजाय घर में लगाएं कॉइन प्लांट, कभी नहीं होगी धन की कमी


By Farhan Khan10, Feb 2024 10:00 AMjagran.com

मनी प्लांट

आमतौर पर लोग अपने घरों में सुख-समृद्धि के लिए मनी प्लांट लगाते हैं और इसे वास्तु में बहुत ही शुभ माना गया है।

सुख-समृद्धि का वास

लेकिन चीनी वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई में मनी प्लांट की तुलना में एक अन्य पौधा काफी लोकप्रिय है, जिसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि और धन की बरसात होती है।

आर्थिक तंगी दूर

यह पौधा खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी माना गया है जो कि बहुत मेहनत के बाद भी आर्थिक तंगी से जूझते हैं।

सही दिशा में लगाना

मनी प्लांट की बजाय यदि यह पौधा लगाया जाए तो कभी पैसों की कमी नहीं होगी। लेकिन यह तभी फलदायी जब इसे सही जगह व सही दिशा में लगाया जाए।

दूर होती है दरिद्रता

यदि घर में कॉइन प्लांट लगाया जाए तो बहुत ही शुभ होता है। इस पौधे को लगाने से धन खिंचा चला आता है और दरिद्रता दूर होती है।

सभी समस्याएं दूर

कॉइन प्लांट को जेड प्लांट या क्रासुला ओवाटा के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे को लगाने से पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं और धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलते है।

दिन दूनी रात चौगुनी इजाफा

कॉइन प्लांट को लेकर मान्यता है कि इसे घर में लगाने से इनकम में दिन दूनी रात चौगुनी इजाफा होता है। इसलिए इसे धन प्राप्ति का पौधा कहा जाता है।

बिजनेस में इजाफा

अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो कॉइन प्लांट को अपने कार्यस्थल के मुख्य गेट के पास या दक्षिण पूर्व हिस्से में रखें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

किस्मत के खूब धनी होते हैं इस मूलांक वाले जातक