Ishan Kishan World Record: इशान ने अपने 10वें मैच में बना डाले ये 10 रिकॉर्ड


By Abhishek Pandey11, Dec 2022 06:40 PMjagran.com

दोहरा शतक

इशान किशन ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदलकर इतिहास रच दिया। इससे पहले ये कारनामा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था।

विदेशी जमीन पर दोहरा शतक

घर से बाहर दोहरा शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भारत में ही दोहरा शतक लगाया था।

बांग्लादेश में दोहरा शतक

बांग्लादेश की धरती पर दोहरा शतक लगाने वह पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 2011 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 185 रन की नाबाद पारी खेली थी।

सबसे युवा बल्लेबाज

इशान दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 24 साल और 145 दिन की आयु में यह कारनामा कर रोहित को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने जब दोहरा शतक लगाया था, तब वह 26 साल 186 दिन के थे।

सबसे तेज शतक

इशान सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 126 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्के की मदद से यह रन बनाए। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 138 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था।

सबसे तेज 150 रन

इशान सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 103 गेंद पर 150 रन पूरे किए जबकि इससे पहले वीरेंद्र सहवाग के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 112 गेंद पर 150 रन बनाए थे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज

इशान दोहरा शतक लगाने वाले बाएं हाथ के पहले बल्लेबाज हैं, इससे पहले यह कारनामा केवल दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज के नाम था।

200 से ज्यादा रनों की साझेदारी

200 से ज्यादा की साझेदारी में इशान किशन ने सर्वाधिक रन का योगदान दिया। उन्होंने कोहली के साथ 290 रन की साझेदारी में 68.6 प्रतिशत रन का योगदान दिया जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक योगदान है।

सर्वाधिक स्ट्राइक रेट

इशान सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 160.30 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए, जो बाकी बल्लेबाजों से बेहतर है।

तीसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज

इशान वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज बने, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले पाकिस्तान के फखर जमां और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने यह काम किया था।

यूएई के प्लेयर ने सारा और शुभमन को लेकर कही यह बड़ी बात, जानें