नवरात्रि का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, इन दिनों में मां दुर्गा की विधिवत पूजा, व्रत करने के साथ ही कई तरह के मंत्रों का जाप किया जाता है।
मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां धरती पर रहती हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं।
अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे, तो नवरात्रि में ये चीजें ला सकते हैं।
कलश में जल भरकर उसमें कुछ सिक्के और ताजे फूल डालकर पूजा घर में रख दें क्योंकि यह सुख-समृद्धि और उन्नति का प्रतीक माना जाता है।
नवरात्रि पहले दिन गुड़हल का पौधा लगाएं, इससे मां दुर्गा प्रसन्न होंगी।
गोमती चक्र को अपने पूजा घर में रखें, इससे धन-संपदा की प्राप्ति होगी।
नवरात्रि के पहले दिन मां लक्ष्मी की मूर्ति लाकर पूजा घर में रखें और नियमित पूजा करें, ऐसा करने से धन की कमी नहीं होगी।
नवरात्रि के पहले दिन रुद्राक्ष की माला धारण करें, इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी।