रेल टिकट में लिखा होता है, रिजर्वेशन कंफर्म होगा या नहीं


By Mahak Singh02, Nov 2022 05:39 PMjagran.com

रेल परिवहन

भारत में रेल परिवहन की धुरी है, व्यापारी वर्ग से लेकर दिहाड़ी मजदूर भी इसमें यात्रा करते हैं और सभी अपने बजट के अनुसार यात्रा के लिए टिकट का आरक्षण कराते हैं।

टिकट बुक

आपने अपनी यात्रा से पहले स्लीपर, 2एस और एसी में टिकट जरूर बुक किए होंगे।

नजर अंदाज

ट्रेन के रिजर्वेशन टिकट में बहुत सारी जानकारियां होती हैं, जिन्हें हम अक्सर नजर अंदाज कर देते हैं, यह कोड हमें बताता है कि हमारे टिकट की स्थिति क्या है।

GNWL

जब कोई यात्री किसी स्टेशन या नजदीकी स्टेशन से यात्रा शुरू करता है कि यह वेटिंग लिस्ट का सबसे सामान्य कोड है, जिसका अर्थ है टिकट जल्द कंफर्म होगी।

TWL

इसका मतलब होता है तत्काल कोटे की वेटिंग लिस्ट, यदि कोई कन्फर्म टिकट कैंसिल हो जाता है तो ऐसे टिकट वाले व्यक्ति को कन्फर्म सीट पाने की पहली प्राथमिकता मिलती है।

RAC

अगर यात्रा से पहले टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो वह अपने आप रद्द हो जाएगा और संबंधित यात्री का पैसा उसके बैंक खाते में आ जाएगा।

PQWL

यदि छोटे स्टेशनों के लिए कन्फर्म सीट कोटा जारी किया जाता है तो उस श्रेणी में उक्त टिकट की पुष्टि के लिए, यदि किसी स्टेशन पर कन्फर्म टिकट रद्द होता है तो PQWL वाले यात्री का टिकट कन्फर्म हो जाता है।

ट्रेन में न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान