जगजीत सिंह को गजल का सम्राट माना जाता है। उनकी आवाज का जादू आज भी लोगों के दिलों में मौजूद हैं। आज जगजीत सिंह की पुण्यतिथि है।
जगजीत सिंह को सबसे सफल गजल गायक और संगीतकार माना जाता है। ऐसे में जगजीत सिंह की कुछ बेहद शानदार गजल के बारे में बात करेंगे, जो आज भी सबसे ज्यादा सुनी जाती हैं।
जगजीत सिंह की ये गजल सबसे लोकप्रिय गजलों में से एक है। इसको नवाज देवबंदी ने लिखा था। जगजीत सिंह की आवाज में ये गजल आज भी सबसे ज्यादा सुनी जाती है।
कैफी आजमी की लिखी इस गजल को जगजीत सिंह ने बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया है। इसके बोल कुछ इस तरह से हैंः तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो।
मशूहर शायर हस्तीमल हस्ती ने इस गजल को लिखा है। जगजीत सिंह की सबसे लोकप्रिय गजलों में से एक है। इसके बोल बेहद सुंदर हैं।
सुदर्शन फाकिर द्वारा लिखित इस गजल को जगजीत सिंह ने गाया है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसके करोड़ों में व्यूज है।
जावेद अख्तर की लिखी इस गजल को जगजीत सिंह की आवाज ने लोगों की जुबां पर ला दिया है। इसके लिरिक्स कुछ इस प्रकार हैंः तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप है तुम घना साया।
मशहूर संगीतकार आनंद बक्शी ने इस गजल को लिखा है। जगजीत सिंह की यह गजल आज भी सबसे अधिक सुनी जाती है।
मशहूर शायर असीर अलीगढ़ी की लिखी इस गजल को जगजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इसके बोल इस प्रकार हैंः कुछ होश भी है दस्त ए जुनूं देख क्या हुआ, दामन तक आ गया है गरेबां फटा हुआ।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM