Jagjit Singh Ghazal: जगजीत सिंह की टॉप 10 गजलें


By Amrendra Kumar Yadav10, Oct 2023 01:45 PMjagran.com

जगजीत सिंह

जगजीत सिंह को गजल का सम्राट माना जाता है। उनकी आवाज का जादू आज भी लोगों के दिलों में मौजूद हैं। आज जगजीत सिंह की पुण्यतिथि है।

टॉप गजलें

जगजीत सिंह को सबसे सफल गजल गायक और संगीतकार माना जाता है। ऐसे में जगजीत सिंह की कुछ बेहद शानदार गजल के बारे में बात करेंगे, जो आज भी सबसे ज्यादा सुनी जाती हैं।

तेरे आने की जब खबर महके

जगजीत सिंह की ये गजल सबसे लोकप्रिय गजलों में से एक है। इसको नवाज देवबंदी ने लिखा था। जगजीत सिंह की आवाज में ये गजल आज भी सबसे ज्यादा सुनी जाती है।

तुम इतना जो मुस्करा रहे हो

कैफी आजमी की लिखी इस गजल को जगजीत सिंह ने बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया है। इसके बोल कुछ इस तरह से हैंः तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो।

प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है

मशूहर शायर हस्तीमल हस्ती ने इस गजल को लिखा है। जगजीत सिंह की सबसे लोकप्रिय गजलों में से एक है। इसके बोल बेहद सुंदर हैं।

वो कागज की कस्ती, वो बारिश का पानी

सुदर्शन फाकिर द्वारा लिखित इस गजल को जगजीत सिंह ने गाया है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसके करोड़ों में व्यूज है।

तुम को देखा तो ये ख्याल आया

जावेद अख्तर की लिखी इस गजल को जगजीत सिंह की आवाज ने लोगों की जुबां पर ला दिया है। इसके लिरिक्स कुछ इस प्रकार हैंः तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप है तुम घना साया।

चिट्ठी न कोई संदेश

मशहूर संगीतकार आनंद बक्शी ने इस गजल को लिखा है। जगजीत सिंह की यह गजल आज भी सबसे अधिक सुनी जाती है।

कुछ होश भी है दस्त ए जुनूंं

मशहूर शायर असीर अलीगढ़ी की लिखी इस गजल को जगजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इसके बोल इस प्रकार हैंः कुछ होश भी है दस्त ए जुनूं देख क्या हुआ, दामन तक आ गया है गरेबां फटा हुआ।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

'प्लस साइज गर्ल्स' को स्टाइलिश बना देंगी हुमा की ये ड्रेसेज