जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण का मतदान जारी, जानें अपडेट


By Farhan Khan25, Sep 2024 05:40 PMjagran.com

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान बुधवार (25 सितंबर, 2024) को हो रहा है।

26 सीटों पर मतदान

दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर के छह जिलों की कुल 26 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। जिसमें लोग खूब वोट डाल रहे हैं।

239 उम्मीदवार मैदान में

इस चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।  

सीटों पर मतदान

सबसे ज्यादा श्रीनगर जिले में आठ सीटों पर दूसरे दौर में मतदान है। इसके बाद रियासी में छह, बडगाम में पांच, रियासी और पुंछ में तीन-तीन और गांदरबल में दो सीटों पर मतदान है।

वोटिंग प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक जम्मू कश्मीर में 46.12 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 63.91 फीसदी वोटिंग रियासी जिले में तो सबसे कम श्रीनगर जिले में 22.62 फीसदी दर्ज की गई।

80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता ने खाना साहिबा में व्हील चेयर पर वोट डाला।

पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान

यह मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इससे पहले 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान हुआ था।

सबसे कम मतदान

सबसे ज्यादा 80.20 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 46.99 फीसदी दर्ज की गई थी।  

जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (गठबंधन), पीडीपी के बीच माना जा रहा है। चुनाव से रिलेटेड पल पल की अपडेट के लिए विजिट करें jagran.com 

Delhi New CM: Atishi Marlena Singh कितनी पढ़ी-लिखी हैं? जानें