श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इन मैसेज से करें अपनों को विश


By Amrendra Kumar Yadav06, Sep 2023 11:39 AMjagran.com

जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल जन्माष्टमी 6 व 7 सितंबर को मनाई जा रही है।

कैसे करें विश

सब लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एक दूसरे को विश कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं।

मैसेज

ऐसे में हम कुछ ऐसे मैसेज के बारे में बताएंगे, जिन्हें भेजकर आप जन्माष्टमी की बधाइयां दे सकते हैं।

राधे नाम

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा। हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आएगा।

माखन

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया!

सांवरे श्याम

सांवरे श्याम का जन्मदिन है आज, छोड़ दो अपना सारा काम काज, माखन से सजा लो, अपनी-अपनी थाल, जिंदगी हो जाएगी सबकी खुशहाल।

गोकुल

गोकुल में उनका निवास करते हैं गोपियों के संग रास, देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।

वृंदावन से प्यार

उन्होंने नस देखी मेरी और बीमार लिख दिया, रोग हमने पूछा तो, वृंदावन से प्यार लिख दिया।। कर्जदार रहेंगे हम उम्र भर उस वैद्य के, जिसने दवा में “श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान कृष्ण की पूजा