Ind vs SL: बुमराह ने पहली गेंद पर विकेट लेकर रचा इतिहास


By Amrendra Kumar Yadav03, Nov 2023 01:54 PMjagran.com

विश्व कप

विश्व कप 2023 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस विश्व कप में भारतीय टीम ने लगातर सातवीं जीत दर्ज की।

श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत

भारतीय टीम ने विश्व कप के 33वें मैच में श्रीलंका को 302 रनों से हराया। विश्व कप में भारत की यह सबसे बड़ी जीत थी।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद पर बल्लेबाज पथुम निशंका को पेवेलियन का रास्ता दिखाया।

बनाया रिकॉर्ड

इसी के साथ-साथ बूम बूम बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड बनाया, बुमराह एकदिवसीय विश्व कप में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

बेहतरीन गेंदबाजी

बुमराह इस विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह ने अब तक इस विश्व कप में 15 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद शमी का कहर

वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ विकेट का पंच लगाया।

तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड

इसी के साथ शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शमी विश्व कप में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

विश्व कप में 45 विकेट

मोहम्मद शमी के विश्व कप में 45 विकेट हो गए हैं। शमी ने मात्र 14 मैचों में यह कारनामा किया है। इससे पहले जहीर खान ने 22 मैचों में 44 विकेट और जवागल श्रीनाथ ने 33 मैचों में 44 विकेट लिए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

World Cup 2023: सबसे बड़ी जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश