आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह इस मामले में नंबर वन बने


By Farhan Khan03, Oct 2024 11:45 AMjagran.com

जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार 2 अक्टूबर को रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर दुनिया नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए।

रैंकिंग में पहले पायदान पर बुमराह

बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में अपने उम्दा प्रदर्शन से रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए है।

पहले भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह

जसप्रीत बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।

नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

कपिल देव

बुमराह से पहले कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों की तालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे।

रैंकिंग में दूसरा स्थान

पूर्व भारतीय कप्तान दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच आईसीसी टेस्ट रैंकिंग दूसरे स्थान पर थे।

अश्विन देंगे कड़ी टक्कर

टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अश्विन बुमराह से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। आने वाले महीनों में वह तेज गेंदबाज को कड़ी टक्कर देंगे।

बुमराह ने चटकाए 38 विकेट

2024 की शुरुआत से लेकर अब तक जसप्रीत बुमराह ने 14.42 की स्ट्राइक-रेट से 38 विकेट चटकाए हैं। यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक है।

आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि जसप्रीत बुमराह और कितने रिकॉर्ड्स बनाते हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 16 साल पुराना ये रिकॉर्ड