बुमराह और शाहीन में से कौन है खतरनाक गेंदबाज


By Farhan Khan28, Jan 2023 05:17 PMjagran.com

शानदार गेंदबाजी

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी दोनों ने ही अपनी बॉलिंग से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं।

करियर

आज हम आपको इन दोनों गेंदबाजों के टेस्ट, वन्डे, टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल करियर में अब तक इन्होंने अपने ओवर में कितने रन दिए और कितने विकेट चटकाये के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह

बूम बूम बुमराह के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने अब तक टेस्ट में 1000 से ज्यादा, वनडे में 600 से ज्यादा, टी20 इंटरनेशनल में 200 से ज्यादा और आईपीएल में कुल 450 से ज्यादा ओवर डाले हैं।

टेस्ट और वनडे

टेस्ट में बुमराह ने 6268 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 2815 रन देते हुए 128 विकेट चटकाये वहीं वनडे में बुमराह ने 3807 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 2941 रन देते हुए कुल 121 विकेट चटकाये।

टेस्ट और वनडे

टेस्ट में बुमराह ने 6268 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 2815 रन देते हुए 128 विकेट चटकाये वहीं अगर बात वनडे की करें तो बुमराह ने 3807 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 2941 रन देते हुए कुल 121 विकेट

टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल

टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने 1283 गेंद फेंकी जिसमें उन्होंने 1416 रन दिए और 70 विकेट लिए। आईपीएल में भी बुमराह ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 2742 बॉल फेंकी जिसमें वे 145 विकेट लेने में कामयाब हुए।

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टेस्ट में 800 के आसपास, वन्डे में 250 से ज्यादा और टी20आई में 150 से ज्यादा ओवर डाले हैं।

विकेट

टेस्ट में अफरीदी ने 2462 रन देते हुए 99 विकेट दिए। वनडे में 1480 रन देते हुए 62 विकेट चटकाए तो वहीं टी20आई में 1298 रन देते हुए कुल 58 विकेट लिए।

All Photo Credit Instagram

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 भारतीय बल्लेबाज