भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी 20 सीरीज में भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली।
हालांकि बारिश के चलते तीसरा मैच नहीं हो पाया। इस वजह से भारत ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की। कप्तान बुमराह के खाते में यह सीरीज आई है।
बुमराह ने करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान वापसी की थी। बुमराह ने इस सीरीज में 4 विकेट लिए।
बुमराह के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया।
इसी के साथ बुमराह का नाम चुनिंदा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुने जाने वाले वह भारत के 5 वें कप्तान बन गए हैं।
इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या शामिल हैं।
कोहली को कप्तान रहते हुए यह पुरस्कार सर्वाधिक 3 बार मिला है। वहीं रोहित, रैना, पांड्या व बुमराह को एक-एक बार मिला है।
एशिया कप और आगामी विश्व कप के लिए बुमराह का खेलना भारत के लिए बहुत जरूरी था। बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com