भारत को विश्व कप जिताने वाले इस क्रिकेटर ने कहा अलविदा, धोनी से जुड़ी है यादें


By Farhan Khan03, Feb 2023 06:13 PMjagran.com

टी-20 विश्व कप

भारतीय टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था।

जोगिंदर शर्मा

इस वर्ल्ड कप में फाइनल के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने 3 फरवरी 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू

जोगिंदर शर्मा ने साल 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

जीत दिलाने में अहम भूमिका

साल 2007 और साल 2020 में जोगिंदर शर्मा ने रियल हीरो बनकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

डीएसपी पद पर तैनात

जोगिंदर अभी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात है, उन्होंने कुछ समय पहले हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेला था।

ट्विटर के जरिए जानकारी

जोगिंदर शर्मा ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए दी, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई और हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया।

क्रिकेट करियर

जोगिंदर शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 4 टी-20 और 4 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 4 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान से छीनी जीत

साल 2007 के टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में जोगिंदर शर्मा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के हाथों आखिरी ओवर में जीत छीन ली थी।

All Photo Credit Instagram

खेल में बारिश नहीं बनेगी बाधा, जानें क्या है ICC का रिजर्व डे नियम