भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी की।
रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, इन विकेटों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का विकेट लेकर भारतीय मिडिल आर्डर को धराशायी कर दिया।
रबादा ने टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट झटके, भारत के खिलाफ रबादा का यह पहला पंजा है। रबादा ने 17 ओवर खेले, जिसमें 3 मेडन डालकर 44 रन दिए।
इसी के साथ कगिसो रबादा ने 500 विकेट पूरे किए हैं। रबादा ने महज 28 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है।
वहीं रबादा ने अपने करियर में 14वीं बार यह कारनामा किया। 14 बार वह 5 विकेट या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं।
रबादा टेस्ट क्रिकेट में 61 मैच खेले हैं और इसकी 109 पारियों में अब तक 285 विकेट ले चुके हैं।
वहीं रबादा ने 4 बार 10 विकेट लिए हैं, टेस्ट क्रिकेट में रबादा का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। वनडे में भी वह 101 मैच खेलकर 157 विकेट हासिल कर चुके हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com