Ind vs SA: मैच के पहले दिन रबादा ने खोला विकेट का पंजा


By Amrendra Kumar Yadav27, Dec 2023 02:19 PMjagran.com

कगिसो रबादा ने किया कमाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी की।

झटके 5 विकेट

रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, इन विकेटों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का विकेट लेकर भारतीय मिडिल आर्डर को धराशायी कर दिया।

भारत के खिलाफ पहली बार खोला पंजा

रबादा ने टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट झटके, भारत के खिलाफ रबादा का यह पहला पंजा है। रबादा ने 17 ओवर खेले, जिसमें 3 मेडन डालकर 44 रन दिए।

पूरे किए 500 विकेट

इसी के साथ कगिसो रबादा ने 500 विकेट पूरे किए हैं। रबादा ने महज 28 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है।

14वीं किया यह कारनामा

वहीं रबादा ने अपने करियर में 14वीं बार यह कारनामा किया। 14 बार वह 5 विकेट या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 285 विकेट

रबादा टेस्ट क्रिकेट में 61 मैच खेले हैं और इसकी 109 पारियों में अब तक 285 विकेट ले चुके हैं।

4 बार लिए 10 विकेट

वहीं रबादा ने 4 बार 10 विकेट लिए हैं, टेस्ट क्रिकेट में रबादा का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। वनडे में भी वह 101 मैच खेलकर 157 विकेट हासिल कर चुके हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज