आजकल कई लोग शनि दोष की समस्या का सामना कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि शनि दोष को दूर करने के लिए तिल से कौन से उपाय करने चाहिए?
अगर आप शनि दोष का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए काले तिल का उपाय काफी लाभकारी हो सकता है। इसे दोष दूर होने लगता है।
इस दोष को दूर करने के लिए शनिवार को पीपल की जड़ों पर काले तिल चढ़ाना चाहिए। इसे चढ़ाने के बाद तीन बार पेड़ की परिक्रमा करें।
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए शनिवार के दिन काले कपड़े में काला तिल बांधकर गरीबों को दान करना चाहिए। ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनने लगता है।
कई लोग पितृ दोष का सामना करते हैं। ऐसे लोगों को सरसों के तेल में काला तिल डालकर उसमें अपना चेहरा देखना चाहिए। ऐसा करने से दोष से छुटकारा मिलता है।
अक्सर लोगों के घर में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। ऐसे लोगों को दूध में काला तिल मिलाकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो एक मुट्ठी काला तिल लेकर घर के सदस्यों के ऊपर से घुमाकर उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है।
रोजाना पूजा करते समय शिवलिंग पर काला तिल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष दूर होने लगता है और बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ