काले तिल से करें ये उपाय, दूर होगी कंगाली


By Ashish Mishra20, Nov 2023 12:12 PMjagran.com

काला तिल

धार्मिक कार्यों से लेकर स्वास्थ्य तक काले तिल का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इससे कौन से उपाय करने से कंगाली दूर होती हैं?

काले तिल का उपाय करना

अक्सर लोगों के जीवन में कई तरह का बाधाएं आती रहती हैं। इन बाधाओं को दूर करने के लिए तिल का उपाय करना चाहिए।

शनि देव को प्रसन्न करना

काला तिल शनि देन को बेहद प्रिय है। इस जल में मिलाकर अर्पित करने से शनि देव काफी प्रसन्न होने लगते हैं।

राहु-केतु को प्रसन्न करना

हिंदू धर्म में दान करने का विशेष महत्व होता है। शनिवार के दिन काला तिल दान करने से राहु-केतु प्रसन्न होने लगते हैं। इससे कालसर्प दोष भी दूर होता है।

धन लाभ के लिए तिल का उपाय

शनिवार के दिन काल तिल और उड़द की दाल को काले रंग के कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान करना चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होता है।

बुरे वक्त से छुटकारा

अगर आप बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं तो शनिवार के दिन काले तिल को दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करना चाहिए।

शनि दोष दूर करना

अगर आपकी कुंडली में शनि दोष या साढ़ेसाती ढैय्या चल रही है तो शनिवार के दिन बहते जल में काले तिल को प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से दोष दूर होने लगता है।

आर्थिक तंगी को दूर करना

अक्सर लोग आर्थिक तंगी का सामना करते हैं। ऐसे लोगों को मुट्ठी में काला तिल लेकर घर के सदस्यों के ऊपर से घुमाकर उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

घर में लगाएं तांबे का सूर्य, बदल जाएगी किस्मत