बच्चों को हमेशा करेंगे मोटिवेट तो रहेंगे अव्वल


By Amrendra Kumar Yadav08, Sep 2023 02:00 PMjagran.com

पेरेंट्स की आकांक्षा

बच्चों से पेरेंट्स को बहुत आशाएं रहती हैं और इसके लिए वे अक्सर बच्चों को नसीहतें देते रहते हैं।

मोटिवेशन है जरूरी

बच्चों के लिए मोटिवेशन भी जरूरी होता है, जिससे उनका काम में मन लगा रहे और वे कुशलता से किसी भी काम को कर सकें।

पेरेंटिंग टिप्स

ऐसे में हम पेरेंट्स के लिए कुछ टिप्स बताएंगे जिनसे वे बच्चों को मोटिवेट करते रहें और उनके बच्चे को हर मुकाम पर सफलता हासिल हो।

बच्चे की बात न टालें

अक्सर ऐसा होता है कि पेरेंट्स किसी काम में व्यस्त होते हैं, तो वे बच्चे की बात पर ध्यान नहीं देते। समय-समय पर बच्चों से पूछते रहें कि वे किस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और उनसे मदद के लिए भी पूछते रहें।

तारीफ करें

बच्चे की हर कोशिश के लिए उसकी तारीफ होनी चाहिए। भले ही उसे सफलता न मिली हो लेकिन तारीफ करने से उनकी मनोबल बढ़ता है दूसरी प्रतियोगिता के लिए मोटिवेटेड रहते हैं।

पुरस्कृत करें

छोटी सी सफलता के लिए भी बच्चे को कोई गिफ्ट दें, क्योंकि बच्चों को गिफ्ट बहुत पसंद होता है। इससे भी वे मोटिवेटेड रहते हैं।

खुद को करें शामिल

अगर बच्चे को किसी चीज के लिए प्रेरित करना चाहते हैं तो पेरेंट्स को चाहिए कि वे भी उसमें खुद को शामिल करें। इससे बच्चे का भी इंटरेस्ट उस विषय या खेल के प्रति जगता है।

समझाएं परिणाम

बच्चे के साथ समय व्यतीत करें और उन्हें समझाएं कि वे जो कर रहें हैं उसका परिणाम क्या हो सकता है और इसका उनपर क्या असर पड़ सकता है। इससे बच्चे को सही गलत का पता रहता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और पेरेंटिंग टिप्स से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

लिवर के लिए हानिकारक हैं ये फूड्स, आज ही करें डाइट से बाहर