Vastu Tips: धन-ऐश्वर्य के लिए तिजोरी में रखें ये चीजें


By Shivani Singh13, Dec 2022 11:13 AMjagran.com

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी में इनमें से कोई एक चीज रखने से ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।

यंत्र

तिजोरी या फिर अलमारी में ऐश्वर्य वृद्धि या धनदा यंत्र की स्थापना कर लें। इससे धन लाभ होगा।

सुपारी

सुपारी को गौरी और गणेश के अलावा ब्रह्मदेव, यमदेव, इंद्रदेव और वरुण देव का प्रतीक माना गया है। इसलिए एक छोटी सुपारी लेकर विधिवत पूजा करके तिजोरी में रख लें।

भोजपत्र

लाल चंदन में पानी से घोल लें। इसके बाद मोर पंख की मदद से भोजपत्र में 'श्रीं' लिखें। इसके बाद इसे अपनी तिजोरी में रख लें।

हल्दी की गांठ

एक लाल रंग के कपड़े में 5 हल्दी की गांठ बांध लें। इसके बाद इसे तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें।

पीली कौड़ी

पांच कौड़ी एक पीले या फिर लाल रंग के कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करके विधिवत पूजा करें। इसके बाद इसे अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें।

शादी में आ रही है बाधा? तुलसी पूजा के दौरान करें ये उपाय