सभी की स्किन एक तरह की नहीं होती, कुछ की ड्राई होती है तो वहीं कुछ की ऑयली स्किन होती है।
इन्हीं ऑयली स्किन में एक टाइप एक्ने प्रोन भी होता है, जिसका ख्याल रखना बेहद मुश्किल माना जाता है।
ऐसे में इस स्किन टाइप के लिए खास स्किन केयर रूटीन शामिल करने की सलाह दी जाती है।
आज हम आपको बताएंगे कि ऑयली स्किन केयर रूटीन में किन बातों का ख्याल रखना सबसे जरूरी होता है।
एक्ने से बचने के लिए सुबह और रात दोनों समय क्लींजिंग जरूरी करें। ऐसे क्लींजर का इस्तेमाल करें जिससे त्वचा अधिक ड्राई न हो।
मॉइस्चराइजर करना ऑयली स्किन के साथ साथ ड्राई स्किन के लिए भी बेहद जरूरी है। हालांकि आपका मॉइश्चराइजर जेल बेस्ड होना चाहिए।
ऐसे फेस पैक का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी स्किन के पोर्स क्लीन हो सकें। इसके लिए आप क्ले और चारकोल मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑयली स्किन और पिंपल का रिश्ता बहुत पुराना है। ऐसे में इन्हें दबाने या बार-बार छूने की कोशिश न करें। इससे आपके चेहरे पर दाग और इन्फेक्शन होने की संभावना भी रहती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com