गर्मियों में परफ्यूम, डिओ, सेंट या कोलोन चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान


By Priyanka Singh10, Feb 2023 02:16 PMjagran.com

लाइट फ्रेग्नेंस पसंद है तो

अगर आपको सुपर लाइट, फ्रेश फ्रेगरेंस पसंद है तो गर्मियों में लेमन, लाइम, मेंडरीन, ग्रेपफ्रूट जैसी सुगंध का चयन करें। फ्लोरल सुगंध भी इस मौसम में अच्छी लगेगी।

स्ट्रॉन्ग फ्रेग्नेंस पसंद हो तो

अगर आपको तेज खुश्बू भाती है। ऐसे में आप कोकोनट, पाइनएपल की सुगंध वाले उत्पाद चुनें। इनकी खुश्बू लंबे समय तक बनी रहती है। साथ ही ये दिन और रात दोनों के लिए उपयुक्त होते हैं।

ऐसे परफ्यूम से रहें दूर

गर्मी में ऐसी सुगंध वाले परफ्यूम से दूर रहें, जिनसे सिर भारी हो जाता हो या दर्द होता हो। कुछ खुश्बू हीट के संपर्क में आते ही बेचैनी पैदा करती हैं।

चुनें वाटर बेस्ड फार्मूला वाले परफ्यूम

गर्मी में हीट के संपर्क में आने के कारण परफ्यूम का अल्कोहल जल्दी उड़ जाता है। इसलिए सुगंध देर तक नहीं टिक पाती। अत: अल्कोहल के बजाय वाटर बेस्ड फार्मूला चुनें। इसे आप दिन में दो-तीन बार लगा सकती हैं।

लंबे समय तक रखें बरकरार

अपने परफ्यूम को देर तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए लेयरिंग प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे सोप, बॉडी लोशन, मॉइश्चराइजर आदि, लेकिन ध्यान रहे कि इनकी गंध इतनी तेज न हो।

कुछ अलग ट्राय करें

गर्मियों में रात के लिए चंदन की खुश्बू भी चुन सकते हैं। इसका प्रभाव सेंसुअस होता है।

इन फूड्स को खाने के बाद तुरंत न पिएं पानी