कोहरे में ड्राइविंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान


By Mahak Singh15, Dec 2022 01:52 PMjagran.com

धुंध और घना कोहरे

सर्दियों में धुंध और घने कोहरे के बीच ड्राइविंग से हर कोई बचना चाहता है लेकिन गाड़ी चलाकर मंजिल तक पहुंचना भी मजबूरी है।

दुर्घटना

घने कोहरे में सफर करना मुश्किल होने के साथ-साथ जोखिम भरा भी होता है, कोहरे में अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो हादसों से काफी हद तक बचा जा सकता है।

वाहन धीरे चलाएं

घने कोहरे के दौरान सड़क गीली हो जाती है, दृश्यता कम होने के कारण सही रास्ते का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, इसलिए सावधानी से वाहन चलाएं।

हीटर का प्रयोग

कई बार बाहर से कोहरा कार के अंदर आने लगता है, इसलिए कार में हीटर ऑन रखें।

मोबाइल का प्रयोग न करें

वाहन चलाते समय जरूरी है कि आपका पूरा ध्यान सड़क पर हो, इसलिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

फॉग लैंप का प्रयोग

वाहनों में लगे फॉग लैंप कोहरे में सबसे ज्यादा मददगार साबित होते हैं, इससे सड़क पर दृश्यता बढ़ती है।

लो-बीम

कोहरे में हेडलाइट्स को लो-बीम पर रखें, खासकर उन सड़कों पर जहां डिवाइडर नहीं है।

देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट