सर्दियों में धुंध और घने कोहरे के बीच ड्राइविंग से हर कोई बचना चाहता है लेकिन गाड़ी चलाकर मंजिल तक पहुंचना भी मजबूरी है।
घने कोहरे में सफर करना मुश्किल होने के साथ-साथ जोखिम भरा भी होता है, कोहरे में अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो हादसों से काफी हद तक बचा जा सकता है।
घने कोहरे के दौरान सड़क गीली हो जाती है, दृश्यता कम होने के कारण सही रास्ते का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, इसलिए सावधानी से वाहन चलाएं।
कई बार बाहर से कोहरा कार के अंदर आने लगता है, इसलिए कार में हीटर ऑन रखें।
वाहन चलाते समय जरूरी है कि आपका पूरा ध्यान सड़क पर हो, इसलिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
वाहनों में लगे फॉग लैंप कोहरे में सबसे ज्यादा मददगार साबित होते हैं, इससे सड़क पर दृश्यता बढ़ती है।
कोहरे में हेडलाइट्स को लो-बीम पर रखें, खासकर उन सड़कों पर जहां डिवाइडर नहीं है।