हाइवे पर गाड़ी चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल


By Ayushi Chaturvedi18, Aug 2022 07:48 PMjagran.com

एक ही स्पीड पर गाड़ी चलाएं

जब भी आप हाइवे पर गाड़ी चलाएं तो एक समय के बाद अपने जरूरत के हिसाब से एक स्पीड तय करें और उसके के अनुसार गाड़ी चलाएं।

लेन चेंजिंग

हाइवे पर बार-बार लेन बदलना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए हाइवे पर गाड़ी चलाते समय स्पीड के अनुसार सही लेन का चुनाव करें।

आगे चल रही गाड़ी से दूरी बनाएं रखें

हाइवे हो या नॉर्मल रोड सड़क पर जब भी वाहन चलाएं सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाएं रखना अनिवार्य है।

ओवरटेकिंग

अगर आप हाइवे पर किसी भी गाड़ी को ओवरटेक करते है तो, ओवरटेकिंग के पहले सुनिश्चित कर लें कि कहीं पीछे से कोई तेज स्पीड में गाड़ी तो नहीं आ रही है।

सही सिग्नल दें

गाड़ी चलाते समय अपने गाड़ी के इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे पीछे वाली गाड़ी समय रहते आपके इशारे को समझ सके।

साइड मिरर पर नजर रखें

वाहन चालक को सतर्कता से गाड़ी चलानी चाहिए। इससे साथ-साथ गाड़ी को चलाते समय ड्राइव की सक्रिय निगाहें सामने तो हो उसके साथ-साथ साइड मिरर और बैक मिरर पर होना चाहिए।

समय अंतराल पर ब्रेक लें

हाइवे पर लगातार गाड़ी चलाने से अक्सर थकान हो जाती है, जिसके कारण नींद लगने के भी चांसेज अधिक हो जाती है।

10 लाख रुपये के अंदर लें ये ऑटोमैटिक कारें