चेक पेमेंट करते समय ध्यान रखें ये बातें


By Ankita Pandey11, Apr 2023 05:37 PMjagran.com

सावधानी से भरें चेक

चेक भरते समय छोटी गलती भी आपका चेक बाउंस करा सकती है। ऐसे में निवेश से पहले काफी सावधानी पूर्वक चेक भरना चाहिए।

चेक बाउंस होने पर जुर्माना और जेल

अगर आपका चेक बाउंस होता है तो इसका कुछ फाइन बैंक आपसे काट लेती है। हालांकि कुछ परिस्थितियों में आपको जेल तक हो सकती है।

बैंक बैलेंस रखना जरूरी

जितने का आप चेक काटते हैं उतने पैसे आपके बैंक अकाउंट में होने ही चाहिए। वरना आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

150 रुपये से 800 रुपये तक का जुर्माना

चेक बाउंस होने पर आपका जुर्माना 150 रुपये से 800 रुपये तक हो सकता है। कभी-कभी ये जुर्माना आपकी राशि का दोगुना तक हो सकता है।

चेक से पेमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-

भारत में इस दिन खुल रहा पहला Apple Store