चेक भरते समय छोटी गलती भी आपका चेक बाउंस करा सकती है। ऐसे में निवेश से पहले काफी सावधानी पूर्वक चेक भरना चाहिए।
अगर आपका चेक बाउंस होता है तो इसका कुछ फाइन बैंक आपसे काट लेती है। हालांकि कुछ परिस्थितियों में आपको जेल तक हो सकती है।
जितने का आप चेक काटते हैं उतने पैसे आपके बैंक अकाउंट में होने ही चाहिए। वरना आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
चेक बाउंस होने पर आपका जुर्माना 150 रुपये से 800 रुपये तक हो सकता है। कभी-कभी ये जुर्माना आपकी राशि का दोगुना तक हो सकता है।