ब्लाउज सिलते समय रखें इन बातों का ध्यान


By Ashish Mishra02, Oct 2023 03:00 PMjagran.com

ब्लाउज

ब्लाउज को अच्छी तरह से सिला जाए तो साड़ी की शान बढ़ जाती है। इस सिलते समय कई बातों का ध्यान देना पड़ता है। आइए जानते हैं कि इसे सिलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

सिलाई करना

अब ब्लाउज का ट्रेंड बढ़ गया है। इसे सिलते समय ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्योंकि इससे परफेक्ट इस्टाइल बनती है।

फिटिंग

ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए फिटिंग का विशेष ध्यान देना चाहिए। ब्लाउज की फिटिंग देने के लिए साइज की ब्रा पहनना चाहिए।

पैडेड ब्लाउज

आपको ब्लाउज सिलवाते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए कि पैडेड सिलवाना है या नहीं। इसमें बिना ब्रा के ब्लाउज का साइज देते हैं।

नॅान पैडेड

समय के साथ ब्लाउज का ट्रेंड भी बदल गया है। नॅान पैडेड ब्लाउज में ब्रा पहननी पड़ती है।

गले का साइज

ब्लाउज को डिजाइन करते समय साइज पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसमें गले का साइज अच्छे तरीके से लेना चाहिए।

लाइनिंग

यदि ब्लाउज जॅार्जेट कपड़े का है तो उसके नीचे लाइनिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए। नीचे डबल लाइनिंग लगनी चाहिए।

बॅाडी टाइप

ब्लाउज सिलवाते समय कई बार स्टाइल के चक्कर में गलती हो जाती है। इस दौरान बॅाडी शेप का ध्यान देना चाहिए।

पढ़ते रहें

फैशन से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन-डी युक्त फूड्स खाएं