तिजोरी में चांदी का सिक्का या कमल पर विराजमान लक्ष्मी माता की मूर्ति या तस्वीर रखने से धन स्थिर रहता है, अर्थात धन की कमी नहीं होती।
तिजोरी में पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है। सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है।
हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए। तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखना शुभ माना गया है। यह उपाय चुंबक की तरह काम करता है।
पीपल का पत्ता लेकर इस पर देसी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से ॐ लिखकर तिजोरी में रख दें। यह उपाय को लगातार पांच शनिवार तक करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
वहीं आप लाल चंदन को पानी में घोलकर इससे अखंडित भोजपत्र पर मोर पंख से 'श्रीं' लिखें। फिर इसे अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से धन में वृद्धि होती है।
अगर आप किसी शुभ मुहूर्त में कुबेर यंत्र लाकर विधि-विधान से पूजा करके तिजोरी या फिर अलमारी में कुबेर यंत्र रख लें। इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
लाल चंदन को पानी में घोल लें और फिर इसे स्याही के रूप में इस्तेमाल करके मोर पंख की कलम बनाकर अखंडित भोजपत्र पर 'श्री' लिख दें।
इसके बाद इसे अपनी तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। इससे भी लाभ मिलने लगेगा।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com