कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 बनकर तैयार हो गया है।
करीब 5 हजार करोड़ रुपये से इस टर्मिनल को बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को इसका उद्घाटन करने वाले हैं।
एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का निर्माण गार्डन सिटी कहे जाने वाली बेंगलुरु को ध्यान में रखकर किया गया है। एयरपोर्ट में यात्रियों को बगीचे में चलने जैसी अनुभूति होगी।
टर्मिनल 2 की तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में ये बेहद खूबसूरत दिख रहा है।
टर्मिनल टू के उद्घाटन के बाद एयरपोर्ट की क्षमता में दोगुना से ज्यादा का इजाफा हो जाएगा। साथ ही चेक इन और इमिग्रेशन के काउंटर भी दोगुना हो जाएंगे।
एयरपोर्ट की क्षमता 5-6 करोड़ यात्रियों की होने वाली है। फिलहाल इसकी क्षमता लगभग ढाई करोड़ यात्री प्रतिवर्ष है।
पीएम मोदी एयरपोर्ट के पास बेंगलुरु के संस्थापक कैम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। कैम्पेगौड़ा की प्रतिमा की लागत करीब 85 करोड़ रुपये है।