देश विदेश के 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला


By Rishi Sonwal22, Mar 2023 12:25 PMjagran.com

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में दाखिले हेतु आवेदन 27 मार्च से

कक्षा 1 में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया इसी माह के आखिरी सप्ताह के दौरान 27 मार्च से शुरू होगी और यह 17 अप्रैल 2023 तक चलेगी।

अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 3 अप्रैल से

कक्षा 2 से कक्षा 10 तक की रिक्त सीटों पर दाखिला के लिए आवेदन 3 से 12 अप्रैल 2023 तक किए जा सकेंगे।

कक्षा 1 दाखिले की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को

पहली कक्षा में दाखिले की पहली चयन सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी और इस सूची के आधार पर दाखिला 21 अप्रैल से लिया जाएगा।

क्लास 1 एडमिशन की दूसरी और तीसरी लिस्ट

सीटें रिक्त रहने पर दूसरी सूची 28 अप्रैल को और तीसरी सूची 4 मई 2023 को जारी की जाएगी।

अन्य क्लासेस के लिए 17 अप्रैल को आएगी सेलेक्ट लिस्ट

वहीं, अन्य कक्षाओं के लिए चयन सूची 17 अप्रैल को जारी होगी और दाखिला 18 से 29 अप्रैल तक लिया जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर किए जा सकेंगे।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन से पहले पढ़ें गाइडलाइन

पैरेंट्स को आवेदन से पहले संगठन द्वारा जारी केवीएस एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए एज-लिमिट

पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष से कम और 8 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये है बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट जारी होने की डेट