किचन में रखी इन चीज़ों से पाएं झुर्रियों से छुटकारा


By Priyanka Singh18, Apr 2023 12:12 PMjagran.com

रिंकल्स की वजहें

बहुत ज्यादा तनाव, नींद पूरी न होना, धूप का बहुत ज्यादा एक्सपोज़र और पॉल्यूशन भी रिंकल्स की वजह बन सकते हैं। तो लाइफस्टाइल और स्किन केयर पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

नींबू का रस

नींबू का रस और शहद बेहद कारगर घरेलू नुस्खा है रिंकल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में। नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा में कोलेजन के पुनर्निर्माण में मदद करता है।

दही का मास्क

दही और ऑलिव ऑयल को एक साथ मिलाकर मास्क तैयार करें और इससे चेहरे की अच्छी तरह मालिश करें। ये स्किन को टाइट करता है। फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करता है। साथ ही चेहरे की चमक भी बढ़ाता है।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल और एग व्हाइट को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इससे चेहरे की मसाज करें। एलोवेरा जेल में विटामिन ई की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और रिंकल्स की प्रॉब्लम दूर।

दालचीनी मास्क

दालचीनी को पीसकर इसका पाउडर बना लें और इसे शहद के साथ मिलाकर मास्क तैयार करें। दालचीनी और शहद का पेस्ट एक बेहतरीन एंटी-एजिंग मास्क है।

शहद

इसे आप नींबू, केला, पपीते जैसी किसी भी चीज़ में मिलाकर लगाएं हर तरह से स्किन को फायदा ही पहुंचता है। सबसे जरूरी कि इससे झुर्रियों की समस्या दूर होती है।

खीरे का रस

खीरे स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। आप खीरे के जूस को चेहरे पर लगा सकते हैं। चाहें तो खीरे और टमाटर के जूस को मिलाकर भी स्किन पर लगा सकते हैं। इससे आपकी झुर्रियां कम हो सकती है।

लिवर के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये फूड्स