केएल राहुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए निर्णायक वनडे में 78 रनों से धूल चटाई।
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। केएल राहुल ने बतौर कप्तान ये मैच जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरे वनडे में भारत ने जीत हासिल कर ली और केएल राहुल भारत के दूसरे कप्तान बन गए।
भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज में मात दी। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में 2018 में भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज में धूल चटाई थी।
केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2021-22 में साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें भारत को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
2021 में मिली हार के बाद आज केएल राहुल ने उसका हिसाब चुकता कर लिया है।
तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 5 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें संजू सैमसन ने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गई। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com