भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का धमाकेदार आगाज हुआ है। भारत ने इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन ही बना सकी। भारतीय बॉलिंग के आगे अफ्रीका के बल्लेबाज पस्त नजर आए।
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की, अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में मात्र 37 रन देकर 5 विकेट लिए।
भारत ने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
राहुल की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 वीं जीत दर्ज की है। राहुल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2013 में लगातार 9 मैचों में जीत दर्ज की थी। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में सर्वाधिक मैचों में जीत दिलाई है, रोहित की कप्तानी में 19 मैच जीते थे।
वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम दूसरे स्थान पर है, विराट ने अपनी कप्तानी में 12 मैच जीते हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com