भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
भारत के शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद के एल राहुल ने एक छोर संभाला और टीम को संभाले रखा।
राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया, जब एक तरफ विकेट गिर रहे थे राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
राहुल की इस पारी की सब तरफ जमकर तारीफ हो रही है, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राहुल की बहुत तारीफ की है।
वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस पारी की जमकर तारीफ की है, हालांकि इरफान ने कहा कि पहले वह ओपनिंग कर रहे थे लेकिन मध्यक्रम में भी राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है।
राहुल के शतक की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 245 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची है।
राहुल ने मुश्किल समय में पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की और टीम को लड़ने की स्थिति में ला सके।
अब भारतीय टीम के गेंदबाजों की परीक्षा होगी कि कैसे वह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को रोक पाते हैं और टेस्ट में वापसी कर पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com