Ind vs SA: के एल राहुल ने संभाला मोर्चा, दिग्गज खिलाड़ियों ने की तारीफ


By Amrendra Kumar Yadav27, Dec 2023 03:30 PMjagran.com

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

के एल राहुल ने की शानदार बल्लेबाजी

भारत के शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद के एल राहुल ने एक छोर संभाला और टीम को संभाले रखा।

बनाया शतक

राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया, जब एक तरफ विकेट गिर रहे थे राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हो रही जमकर तारीफ

राहुल की इस पारी की सब तरफ जमकर तारीफ हो रही है, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राहुल की बहुत तारीफ की है।

इरफान पठान ने की तारीफ

वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस पारी की जमकर तारीफ की है, हालांकि इरफान ने कहा कि पहले वह ओपनिंग कर रहे थे लेकिन मध्यक्रम में भी राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है।

बनाए 245 रन

राहुल के शतक की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 245 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची है।

पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ की साझेदारी

राहुल ने मुश्किल समय में पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की और टीम को लड़ने की स्थिति में ला सके।

गेंदबाजी पर नजर

अब भारतीय टीम के गेंदबाजों की परीक्षा होगी कि कैसे वह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को रोक पाते हैं और टेस्ट में वापसी कर पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs SA: मैच के पहले दिन रबादा ने खोला विकेट का पंजा