यह भारत सरकार की योजना है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को स्किल दी जाती है और उनको करियर में नए विकल्प के लिए तैयार किया जाता है।
इस योजना के तहत भारत सरकार 40 क्षेत्रों में युवाओं को स्किल दे रही है। इन क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट, लेदर टेक्नालॉजी आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस योजना को कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक लाखों लोगों को स्किल दी जा चुकी है।
इसके लिए देशभर में 5 हजार से अधिक सेंटर्स बनाए गए हैं और स्किल सिखाने के लिए 32 हजार से अधिक पार्टनर्स रखे गए हैं, जो युवाओं को स्किल सिखाने में मदद करेंगे।
इस योजना की शुरूआत साल 2015 में इसकी शुरूआत हुई थी। इसके सफल संचालन के बाद 2016 में इसका दूसरा पार्ट लांच किया गया।
इस योजना में प्रशिक्षण के 3 चरण होते हैं। इसमें शार्ट टर्म ट्रेनिंग, रिकॉग्निशन ऑफ प्रियर लर्निंग और स्पेशल प्रोजेक्ट के जरिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले स्किल इंडिया पोर्टल पर जाएं और वहां पर पंजीकरण करें।
इस योजना के तहत कम समय में स्किल सीखकर नौकरी ले सकते हैं। देश की विभिन्न कंपनियां इन कोर्स को संचालित करने में मदद कर रही हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com