कौन है लोगन वैन बीक ? सुपर ओवर में ठोके 30 रन


By Farhan Khan27, Jun 2023 03:14 PMjagran.com

रोमांचक मुकाबला

विश्व कप क्वालीफायर 2023 में 26 जून को नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया।

वेस्टइंडीज

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए।

नीदरलैंड्स

इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने भी दमदारी से लक्ष्य पीछा किया और 374 रन बनाए।

लोगन वैन बीक

इसके बाद मैच सुपर ओवर तक गया और नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने बल्ले से कमाल करते हुए 6 गेंदों में 30 रन कूट डाले।

8 रन पर ढेर

इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने गेंद से कहर बरपाया और सुपर ओवर में कैरेबियाई बल्लेबाजों को 8 रन पर ढेर किया।

आइए जानें

ऐसे में हम आपको सुपर ओवर में नीदरलैंड्स को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले लोगन वैन बीक के बारे में जानते हैं।

कैंटरबरी

लोगान नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी से है। लोगन ने अंडर-19 स्तर पर कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया।

सैमी गुलियन

वैन बीक के दादा ने भी एक अच्छे क्रिकेटर हैं। उनके दादा का नाम सैमी गुलियन था। उनका जन्म त्रिनिदाद में हुआ था। गुलियन 1956 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत में न्यूजीलैंड के लिए हीरो थे।

क्रिकेट का सफर

लोगन अब तक 21 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 28 और टी20 में 21 विकेट अपने नाम किए। 

भारत के वर्ल्ड कप 2023 का पूरा कार्यक्रम