केरल के रहने वाले अभिजीत स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2023, बर्लिन में स्केटिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेगें।
अभिजीत बौद्धिक अक्षमता के चलते स्कूल के दौरान गलत लड़कों की संगत में आए थे।
हाल यह था कि स्कूल के बच्चे अभिजीत को डरा-धमका के चोरी करवाते थे। पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ भी की।
जिंदगी ने करवट ली और 9 साल पहले उन्हें प्रतीक्षा प्रशिक्षण केंद्र लाया गया। यहां उन्हें सिस्टर पॉल्सी की देखरेख में रखा गया है।
30 से अधिक सालों से विशेष ओलंपिक से जुड़ी हुई सिस्टर पॉल्सी ने अभिजीत की खेलों के प्रति रुचि पैदा करने में मदद की।
अभिजीत फुटबॉल और रोलर स्केटिंग में भाग लेते हैं। उन्हें डांस करना भी बहुत पसंद है।
अभिजीत अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रेस्तरां में टेबल लगाने और शादी समारोहों आदि के दौरान भोजन परोसने का काम करते हैं।
कैंसर से पीड़ित अभिजीत की मां का सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। घर से अस्पताल तक आने जाने का खर्च भी उठाते हैं।
इन सबके बीच अभिजीत कॉलेज से आने वाले कोच शाजी की साप्ताहिक देखरेख में पांच दिन लगभग एक घंटे के लिए अभ्यास करते हैं।