बेहद दर्द भरी है अभिजीत की कहानी, जानिए


By Farhan Khan06, Jun 2023 04:28 PMjagran.com

अभिजीत

केरल के रहने वाले अभिजीत स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2023, बर्लिन में स्केटिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेगें।

गलत संगत

अभिजीत बौद्धिक अक्षमता के चलते स्कूल के दौरान गलत लड़कों की संगत में आए थे।

चोरी करवाना

हाल यह था कि स्कूल के बच्चे अभिजीत को डरा-धमका के चोरी करवाते थे। पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ भी की।

सिस्टर पॉल्सी

जिंदगी ने करवट ली और 9 साल पहले उन्हें प्रतीक्षा प्रशिक्षण केंद्र लाया गया। यहां उन्हें सिस्टर पॉल्सी की देखरेख में रखा गया है।

खेल के प्रति रूचि

30 से अधिक सालों से विशेष ओलंपिक से जुड़ी हुई सिस्टर पॉल्सी ने अभिजीत की खेलों के प्रति रुचि पैदा करने में मदद की।

रोलर स्केटिंग

अभिजीत फुटबॉल और रोलर स्केटिंग में भाग लेते हैं। उन्हें डांस करना भी बहुत पसंद है।

भरण-पोषण

अभिजीत अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रेस्तरां में टेबल लगाने और शादी समारोहों आदि के दौरान भोजन परोसने का काम करते हैं।

कैंसर से पीड़ित

कैंसर से पीड़ित अभिजीत की मां का सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। घर से अस्पताल तक आने जाने का खर्च भी उठाते हैं।

अभ्यास

इन सबके बीच अभिजीत कॉलेज से आने वाले कोच शाजी की साप्ताहिक देखरेख में पांच दिन लगभग एक घंटे के लिए अभ्यास करते हैं।

साइकिल चलाते-चलाते कुछ यूं बदली इंदू की जिंदगी