सुष्मिता सेन जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनकी नई वेब सीरीज 'ताली' 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई है।
यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है।
सीरीज ट्रांसजेंडर की रियल लाइफ से प्रेरित है। इसमें सोशल एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन के पहलुओं को दिखाया गया है।
फिल्म में ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी के पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया गया है। उनके जीवन में होने वाली कठिनाइयों को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने एक बार फिर अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया है। उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, कम है।
इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं, जो 30-30 मिनट के हैं। ज्यादा लंबी न होने की वजह से इसे एक सिटिंग में देखा जा सकता है।
सीरीज के डायलॉग्स बहुत अच्छे लिखे गए हैं। पटकथा लेखक क्षितिज पटवर्धन ने बहुत शानदार डायलॉग्स लिखे हैं।
ट्रांसजेंडर्स के जीवन की कठिनाइयों को जानने, समझने के लिए यह सीरीज देखी जानी चाहिए।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM